व्यापार

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा, भारत-चीन समेत 180 देशों पर असर, देखें लिस्ट

Trump Tariff Impact : भारत से अमेरिका में भेजे जाने वाले सामानों पर अब 26% टैरिफ लगेगा. ट्रंप ने कहा कि भारत में प्रोडक्ट बेचना आसान नहीं है, इसलिए यह फैसला लिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान पर 29%, श्रीलंका पर 44%, इंडोनेशिया पर 32%, मलेशिया पर 24% और फिलीपींस पर 17% टैरिफ लगाया गया है.

नई दिल्ली:

दुनिया भर के बाजारों में हलचल मची हुई गई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू हो गई.इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा मंडराने लगा है. ट्रंप ने 180 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों से आने वाले प्रोडक्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है. इस फैसले का सबसे बड़ा असर भारत, चीन और यूरोपियन यूनियन जैसे देशों पर पड़ा है.

चीन से टकराव बढ़ा, अमेरिका ने 104% टैरिफ लगाया

ट्रंप सरकार ने चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने भी 34% का जवाबी टैरिफ लगा दिया. व्हाइट हाउस ने इस कदम को ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ बताया है.

भारत पर 26% इम्पोर्ट टैरिफ

भारत से अमेरिका में भेजे जाने वाले सामानों पर अब 26% टैरिफ लगेगा. ट्रंप ने कहा कि भारत में प्रोडक्ट बेचना आसान नहीं है, इसलिए यह फैसला लिया गया. इसके अलावा पाकिस्तान पर 29%, श्रीलंका पर 44%, इंडोनेशिया पर 32%, मलेशिया पर 24% और फिलीपींस पर 17% टैरिफ लगाया गया है.

किस-किस देश पर कितनी टैरिफ लगी? यहां देखें पूरी लिस्ट …

10% टैरिफ वाले देश:

ब्रिटेन, ब्राजील, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, न्यूजीलैंड, तुर्की, कोलंबिया, सऊदी अरब, मिस्र, यूक्रेन, बहरीन, कतर, केन्या, घाना, लेबनान, तंजानिया, युगांडा, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, उज्बेकिस्तान, आइसलैंड, ओमान, अल-सल्वाडोर, अर्जेंटीना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *